मुजफ्फरपुर। गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए शहर के चार इलाकों में काम शुरू हो गया है। उपभोक्ताओं के घरों तक पीएनजी की आपूर्ति के लिए बीबीगंज, बैरिया, सदातपुर व एसकेएमसीएच रोड में पाइप बिछाए जा रहे हैं।
![]()

![]()
![]()
कम से कम जगहों पर गड्ढा खोदने के लिए हॉरिजॉन्टल डायरेक्शन ड्रिलिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
![]()
![]()
पाइपलाइन बिछाने के लिए शहर व आसपास के इलाकों में बनाए गए 12 जोन में से चार जोन के इलाकों में काम शुरू कर दिया गया है। पाइप बिछाने का काम पूरा होने के बाद घरों तक गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। शहर व आसपास के इलाकों के बाद पाइपलाइन प्रोजेक्ट का विस्तार ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा। प्रोजेक्ट से जुड़े कंस्लटेंट अखिलेश भारद्वाज ने बताया कि घरों तक पीएनजी (पाइपलाइन नेचुरल गैस) पहुंचाने के लिए शहर में काम शुरू हो गया है।
![]()
![]()
पीएनजी एलपीजी से करीब 35 फीसदी सस्ती होती है। बरौनी स्थित आईओसीएल की यूनिट से जिले में पीएनजी की आपूर्ति होगी। फिलहाल, प्रोजेक्ट की रफ्तार धीमी के कारण उपभोक्ताओं के घरों तक अप्रैल से पीएनजी पहुंचने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि प्रोजेक्ट दिसंबर में पूरा होनेवाला था, लेकिन जलजमाव के कारण चार माह तक काम बाधित रहा। इससे प्रोजेक्ट पर देरी से काम शुरू हो सका।





INPUT: Hindustan
