मुजफ्फरपुर। कुढ़नी प्रखंड की हरपुर बलरा पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य गरीबन सहनी के चिकनी गांव स्थित मुर्गी फॉर्म से उत्पाद विभाग ने सोमवार को 60 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है।
![]()

![]()
![]()
मुर्गी फॉर्म खाली था। उसका ताला तोड़कर जमीन के अंदर बने कच्चे तहखाने से शराब की खेप बरामद की है। हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उत्पाद विभाग ने गरीबन सहनी व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साथ ही उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।





INPUT: Hindustan
