मुजफ्फरपुर: थाना क्षेत्र के रेवा डाक बंगला से रविवार की रात सरैया पुलिस ने हत्या, शराब तस्करी व अन्य मामलों के नामजद अभियुक्त वीरप्पन को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान वीरप्पन के कमर से लोडेड कठ्ठा व मादक पदार्थ मिलने की बात बताई जा रही है।
![]()

![]()
![]()
पुलिस वीरप्पन से लगातार पूछताछ कर रही है। सोमवार को सरैया थाना पहुंचे एसएसपी जयंतकांत ने भी वीरप्पन से पूछताछ कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार वीरप्पन पूर्व में शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। थाना क्षेत्र के रेवा गांव निवासी प्रणय हत्याकांड समेत अन्य मामले में भी वीरप्पन नामजद अभियुक्त है। सरैया पुलिस लंबे समय से वीरप्पन को तलाश रही थी।





INPUT: Hindustan
