मुजफ्फरपुर और रक्सौल हवाई अड्डा ‘उड़ान योजना’ में शामिल, पर उड़ान के लिए एयरलाइंस कंपनी नहीं तैयार

राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में नागर विमानन राज्यमंत्री बी.के. सिंह ने बताया कि दरभंगा हवाई अड्डे के सिविल एनक्लेव के विकास के लिए 120 करोड़ की व्यवस्था की है, जिसमें अब तक 82.41 करोड़ व्यय किया जा चुका है।




मुजफ्फरपुर और रक्सौल में हवाई सेवा पर ग्रहण
मंत्री ने यह भी बताया है कि मुजफ्फरपुर एवं रक्सौल को उड़ान योजना में शामिल किया गया था, परंतु किसी भी एयरलाइंस ने बोली प्रस्तुत नहीं की है। एयरलाइंस कंपनी द्वारा जिन हवाई अड्डा के लिए बोली लगायी जाती है. उन्ही हवाई अड्डों को विकसित किया जाता है।


एक अन्य प्रश्न के उत्तर में पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत बिहार में औसत 2018 में प्रति लाभार्थी 3.17 सिलेंडर का उपयोग हुआ था। वहीं 2020 में 4.83 प्रति लाभार्थी गैस सिलेंडर का उपयोग हुआ।


मंत्री ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र, गोवा, राजस्थान में जन वितरण दुकानों से 5 कि.ग्राम के मिनी सिलेंडर की बिक्री हो रही है तथा अन्य राज्यों को भी सुझाव दिया गया है कि वे 5 कि.ग्राम के सिलेंडर जन वितरण से कराने की व्यवस्था करें।

INPUT: News4Nation

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *