ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह काफी सक्रिय है। गिरोह के शातिरों ने हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली बाघ एक्सप्रेस में बीएसफ के जवान को नशा खिलाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिया है। पीड़ित जवान उड़ीसा में कार्यरत है। जवान की पहचान कांटी निवासी नागेंद्र राय के रूप में हुई है। घटना के बाद रेल पुलिस ने उसे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बेहोशी के हालत में उतारा।
![]()

![]()
![]()
पीड़ित ने इस संबंध में जीआरपी थाना में शिकायत दर्ज करायी है। उसने कहा कि वह उड़ीसा में बीएसएफ जवान है। ओड़ीसा से ट्रेन पकड़कर वह पश्चिम बंगाल के हावड़ा पहुंचा था। वहां से बाघ एक्सप्रेस में पीछे की जनरल बोगी में वह बैठ गया। बोगी में ही एक युवक काला रंग का शॉल ओढ़ा था। दुर्गापुर स्टेशन पर ट्रेन रुकी।
![]()
![]()
इसी दौरान गिरोह के सदस्य ने चाय लेकर बाहर से लाया। उसने उसे पीने को कहा। मना करने पर जबरदस्ती करने लगा। इस पर एक घूंट चाय पिया। चाय कड़वा था। इसके बाद उसे चक्कर आने लगा। फिर, उसे मुजफ्फरपुर में होश आया। यात्रियों ने कहा कि बैग वह यात्री लेकर दूसरे स्टेशन पर उतर गया। मामले को लेकर GRP थानेदार दिनेश कुमार साहू ने कहा कि दुर्गापुर स्टेशन पर घटना हुई। पीड़ित को जंक्शन पर उतारा गया है। परिजन को पीड़ित को सौंपा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।





INPUT:Bhaskar
