मुजफ्फरपुर में SKMCH पावर सब स्टेशन के अधीन आठ फीडर का निर्माण किया जाएगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है। NBPDCL द्वारा उक्त निर्माण कार्य की हरी झंडी मिल गयी है। इससे अहियापुर के इलाकों में अब निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी। साथ ही ब्रेक डाउन होने पर चंद मिनट में ही आपूर्ति दोबारा बहाल हो जाएगी। इससे गर्मी के दिनों में लोगों को खासी राहत मिलेगी।
![]()

![]()
![]()
सहायक अभियंता जयनारायण ने बताया कि SKMCH पावर सब स्टेशन के अधीन अभी पांच फीडर हैं। जीरामाइल को भी बिजली यहीं से दी जाती है। जीरामाइल फीडर का क्षेत्र अधिक है। इन क्षेत्रों में निर्बाध बिजली मिले, इसके लिए आठ और फीडर स्थापित किये जा रहे हैं। वर्तमान में बाजार समिति फीडर का निर्माण शुरू करने की कवायद की जा रही है। SKMCH से 33 KV बाजार समिति न्यू लाइन को जोड़ा जा रहा है। औसतन जीरोमाइल फीडर पर 18 KV का लोड है। नये फीडर के स्थापित होने से यह कम हो जाएगा। नये सभी फीडरों पर सामान्य लोड रखा जाएगा।
![]()
![]()
सहायक अभियंता ने बताया कि नये आठों फीडर का आकार छोटा होगा। वर्तमान में जीरोमाइल फीडर से जीरोमाइल, दादर, अखाड़ाघाट, बखरी, शेखपुर, सहबाजपुर, अहियापुर, चंदन बखरी, बाजार समिति, राघोपुर, बड़ा जगरनाथ आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति की जा रही है। ब्रेक डाउन की स्थिति में सभी मोहल्ले प्रभावित हो जाते हैं। इससे परेशानी अधिक होती है। मरम्मत कार्य में भी अधिक समय लगता है। लेकिन, जैसे ही नये फीडर स्थापित हो जाएंगे, ब्रेक डाउन की समस्या कम हो जाएगी। ऐसे में गड़बड़ियों को तुरंत दुरुस्त किया जा सकेगा। कम समय में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।





INPUT: BHaskar
