मुजफ्फरपुर। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा एसकेएमसीएच के अंतर्गत 33 केवी बाजार समिति न्यू लाइन बनाने के लिए जीरोमाइल फीडर बुधवार सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा।
![]()

![]()
![]()
इससे सहबाजपुर, जीरोमाइल, शेखपुर आदि इलाकों में आपूर्ति ठप रहेगी। पुन: शाम चार बजे के बाद आपूर्ति शुरू की जाएगी।
![]()
![]()
वहीं, मिस्कॉट पावर सब स्टेशन के अधीन 11 केवी जिला स्कूल फीडर दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान 11 केवी तार व ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम होगा। इससे हाथी चौक, चैपमैन, जिला स्कूल, इदगाह, निराला नगर, गौशाला, रामबाग, मेहता कंपाउंड, शास्त्री नगर, खादी भंडार, बीएमपी छह, पीएन सिंह कॉलोनी, पटेल नगर, लिज्जत पापड़, चकबासू, विश्वभारती व मस्जिद चौक इलाके में बिजली आपूर्ति नहीं हो सकेगी। शाम चार बजे के बाद पुन: आपूर्ति बहाल की जाएगी।





INPUT:Hindustan
