मुजफ्फरपुर। अहियापुर के फतेहपुर में मंगलवार की शाम पेट्रोल पंप में घुसकर छह से अधिक स्थानीय युवकों ने पंप कर्मियों व गार्ड की पिटाई कर दी। काउंटर क्लर्क से 45 हजार रुपये छीनने व रोड़ेबाजी का भी आरोप है।
![]()

![]()
![]()
घटना में गार्ड राजा कुमार का सिर फूट गया। उसका इलाज एसकेएमसीएच में कराया गया। अन्य पंप कर्मियों को भी चोटें आई हैं। कुढ़नी थाना के अख्तियारपुर परेया गांव निवासी राजा कुमार ने अहियापुर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पंप मालिक आलोक सिंह की सूचना पर अहियापुर पुलिस ने छानबीन की।
![]()
![]()
गार्ड राजा कुमार ने पुलिस को बताया है कि फतेहपुर में पेट्रोल पंप के बगल में निजी जमीन भी है। इसमें फसल लगी है। पड़ोस के एक व्यक्ति का परिजन खेत में भैंस चरा रहा था। उसने भैंस को हटाने के लिए कहा। इसपर कुछ कहासुनी हो गई। कुछ देर के बाद उस व्यक्ति के पुत्र ने अन्य छह युवकों के साथ मिलकर पेट्रोल पंप पर हमला कर दिया। गार्ड के साथ ही अन्य कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर मारने लगे। काउंटर क्लर्क राजीव कुमार सिंह सेल के रुपये मिलान कर रहे थे। उसके साथ भी मारपीट की गई। गार्ड ने हमलावरों पर काउंटर से 46 हजार 650 रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है।
![]()
![]()
वहीं, अहियापुर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला आपसी विवाद में मारपीट का है। पंप के गार्ड के आवेदन पर छानबीन की जा रही है। पंप के सीसीटीवी फुटेज की मांग की गई है। इससे घटना की वास्तविकता सामने आएगी।





INPUT:Hindustan
