मुजफ्फरपुर। कोरोना टीकाकरण में रुचि नहीं लेने वाले पांच चिकित्सा पदाधिकारी का सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने एक दिन का वेतन रोक दिया है।साथ ही पांचों से ड्यूटी से गायब होने को लेकर अविलंब स्पष्टीकरण देने को कहा है।
![]()

![]()
![]()
जानकारी हो कि, 17 दिसंबर को डॉ. खुशबू कुमारी, डॉ. अंशू कुमारी, डॉ. सुनित कुमार रंजन, डॉ. जितेंद्र कुमार और डॉ. विनोद कुमार की पारू प्रखंड के विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर लोगों को कोरोना टीका की प्रथम और दूसरी डोज लेने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन, इन्होंने अपने कर्तव्य का पालन सही से नहीं किया। इसको लेकर पारू पीएचसी के प्रभारी ने इनके खिलाफ सिविल सर्जन को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद सीएस ने पांचों से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक दिन 17 दिसंबर के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है।





INPUT:Hindustan
