मुजफ्फरपुर। जिला प्रशासन ने गिरते तापमान के बीच शीतलहर से निटने के लिए अंचलों को सात लाख रुपये का आवंटन दिया है। आपदा विभाग से मिली राशि सभी अंचलों को भेज दी गई है। अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पारा सात डिग्री से नीचे आने के बाद चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाए।
अपर समाहर्ता ने अंचलाधिकारियों को वैसे चौक चौराहों व सामुहिक स्थल पर अलाव जलवाने को कहा है, जहां लोग जुटते हों व इससे अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें। जिन अंचलों को शीतलहर के लिए राशि दी गई है, उसमें मुशहरी को 20 हजार, कांटी को 20 हजार, मोतीपुर को 40 हजार, साहेबगंज को 30 हजार, मुरौल को 20 हजार, सकरा को30 हजार , बंदरा को 20 हजार दो लाख, गायघाट को 30 हजार, कटरा को 30 हजार, औराई को 40 हजार मीनापुर को 30 तीस हजार, सरैया को 40 हजार, पारू को 40 हजार, मड़वन को 20 हजार, कुढ़नी को 50 हजार व बोचहां को 30 हजार का आवंटन दिया गया है।
आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता डॉ. अजय कुमार ने बताया कि अंचलाधिकारियों को शीतलहर की स्थिति में अलाव की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है। कहां कहां अलाव जलाये गए हैं, इसकी रिपोर्ट अभी नहीं आयी है।
INPUT:Hindustan