मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्टेडियम में बुधवार को जिला खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय पहुंचे। कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ RJD विधायक इसराइल मंसूरी भी मौजूद थे। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद बच्चों से शराबबंदी को लेकर मंत्री रामसूरत राय ने अपील की है।
![]()

![]()
![]()
मंत्री ने शराब का सेवन न करने की अपील करते हुए कहा है कि हमारा बिहार नशा मुक्त होना चाहिए। वहीं, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी उन्होंने निशाना साधा। कहा कि तेजस्वी बेचारे खुद बेरोजगार है। इसलिए बेरोजगार रैली निकाल रहे हैं। उन्होंने जीतन राम मांझी द्वारा ब्राह्मणों के लिए दिए गए विवादित बयान पर कुछ नहीं बोला।
![]()
![]()
वहीं, इस बयान को लेकर RJD विधायक इसराइल मंसूरी ने भी करारा जवाब देते हुए कहा तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं। आज उनके पास जितना काम है, उतना तो किसी के पास नही है। आज हमारी सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। अगर कोई इस मुद्दे को उठा रहा है तो हमे इसका समर्थन करना चाहिए। उनकी इस यात्रा को हम समर्थन करते हैं और बिहार उन्हें समर्थन देगा। किसी की व्यक्तिगत सोच को हम बदल नहीं सकते हैं। जिन्हें जो सोचना हैं सोचे और बोले।





INPUT: Bhaskar
