मुजफ्फरपुर। सूबे के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को बेला औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय उद्यमियों ने उन्हें औद्योगिक क्षेत्र की बदहाली से रूबरू कराया।
![]()

![]()
![]()
मंत्री ने बेला के अलावा मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क, जिला उद्योग केंद्र, लीची प्रोसेसिंग इकाई व राज्य खादी एवं ग्राम उद्योग संघ के परिसर का भी जायजा लिया। इससे वे पूर्व विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने चैंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े लोगों के साथ भी बैठक की। जलजमाव एवं बदहाली झेल रहे स्थानीय उद्यमियों की उम्मीद उद्योग मंत्री के निरीक्षण से जगी है।





INPUT:Hindustan
