Muzaffarpur में स्मैक के साथ 3 युवक गिरफ्तार, Police की गाड़ी देखते ही भागने लगे, दल ने खदेड़कर पकड़ा

मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के शातिर समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों के पास से 41 पुड़िया स्मैक भी बरामद की गई है। तीनों स्मैक खरीद-बेच का भी धंधा करते हैं। तीनो को पुलिस में आमगोला पड़ाव पोखर इलाके से गिरफ्तार किया है। तीनों से पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद तीनों को पुलिस न्यायिक हिरासत के भेजने की कवायद में पुलिस जुट गई है।




गिरफ्तार शातिरों में अहियापुर चंदवारा के सोडा गोदाम चौक निवासी मो. मोजाहिद, विजय छपरा रसूलपुर बांध का बिट्टू महतो व विजय छपरा का रंजन कुमार शामिल है। थानेदार सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि FIR दर्ज कर ली है। पूछताछ में मो.मोजाहिद ने स्वीकार किया है कि विभिन्न जगहों से उसने बाइक चोरी की है। वहीं, उसने अपने कुछ अन्य साथियों की जानकारी दी है। उसकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।


मिठनपुरा के चतर्भुज स्थान चौक से खरीदा था स्मैक, फिर निकला था बेचने
काजीमोहम्मदपुर पुलिस के हत्थे चढ़े शातिरों ने पुलिस को बताया है कि वे मिठनपुरा थाना के चतर्भुज स्थान चौक से स्मैक की पुड़िया खरीदे थे। वे उसे बेचने के लिए निकले थे। लेकिन, जिससे उन्होंने स्मैक खरीदा वे उनका नाम नहीं जानते। पुलिस उक्त कारोबारी को अब ढूंढने में लगी है। ताकि, उसकी भी जल्द गिरफ्तारी की जा सके। इधर, तीनों के खिलाफ दारोगा शशि कुमार भगत के बयान पर FIR दर्ज की गई है।


FIR में बताया गया है कि वे इलाके में दारोगा गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान आमगोला पड़ाव पोखर में तीन युवक संदिग्ध दिखे। तीनों पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा करके तीनों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान मोजाहिद के पास से 19 पुड़िया स्मैक, बिट्टू के पास से 14 व रंजन के पास से 8 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया। तीनों के पास से कुल 21 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। जिसके बाद उन्हें थाने लाया गया। वहां पूछताछ में तीनों ने स्मैक खरीद बिक्री की बात कही। वहीं मोजाहिद ने बाइक चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

INPUT:Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *