Muzaffarpur में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने साधा मुकेश सहनी और तेजस्वी पर निशाना, UP में BJP सरकार बनने का किया दावा

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता बुधवार को मुजफ्फरपुर में रहे। इस दौरान उन्होंने मोतीपुर में मेगा फ़ूड पार्क बनाने, इथेनॉल की फैक्ट्री लगाने, उधमियों के साथ बैठक और खादिग्राम उद्योग संघ के साथ विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा की। इसके बाद शाम में उन्होंने BJP कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।




इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में BJP की सरकार बनना तय है। इसे कोई नहीं ताल सकता है। बच्चे-बच्चे की जुबान पर योगी का नाम है। उन्होंने इशारों-इशारों में मंत्री मुकेश सहनी पर भी निशाना साधा। कहा कि किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। सब लोग स्वतंत्र है। जिसे मर्जी वह चुनाव लड़ सकता है। इससे BJP को कोई फर्क नहीं पड़ने जा रहा है। इसके बाद उन्होंने तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया। बेरोजगार यात्रा के सवाल पर कहा कि तेजस्वी राजनीतिक बेरोजगार हैं। इसलिए यात्रा निकाल रहे हैं। उन्हें राजनीतिक रोजगार नहीं मिल रहा है।


उन्होंने उद्योग के विषय पर बात करते हुए कहा कि ये खादी और गांधी की बात है। हम यहां कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनाएंगे। 3 जनवरी से यहां खादी मेला लगेगा। बियाडा क्षेत्र में 1 अरब 30 करोड़ रुपये से नाला और सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसकी घोषणा की गई है। कहा कि मोतीपुर में चार इथेनॉल की फैक्ट्री और मेगा फ़ूड पार्क बनाया जा रहा है। इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कराने का इरादा है। मुजफ्फरपुर को उद्योग का हब बनाना है और इसे बनाकर रहेंगे।

INPUT:Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *