Muzaffarpur में डॉक्टर की पत्नी को आया अनजान नंबर से Video कॉल, अश्लील हरकतें करते दिखा आदमी, अब दे रहा फोटो वायरल करने की धमकी

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिला स्थित अहियापुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक पशु चिकित्सक की पत्नी को अश्लील युवक की वीडियो कॉल का स्क्रीन शॉट भेजकर ब्लैकमेल किया जा रहा है.




मिली जानकारी के मुताबिक इस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही है. पीड़िता ने इसको लेकर थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. बताया जा रहा है कि इस मामले में कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने महिला को ब्लैकमेलर का नंबर ब्लॉक कर देने का सुझाव दिया है.


डॉक्टर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि काम के सिलसिले में कॉल पर पति को अक्सर बाहर जाना होता है. वहीं कई बार उनके जानकार क्लाइंट के कॉल घर के नंबर भी आते रहते हैं. उसने बताया कि उसके पास व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आयी. नंबर अंजान था लेकिन कॉलर नंबर के डीपी में एक लड़की की फोटो लगी थी. कॉल रिसीव करते ही उधर से एक बिना कपड़ों का युवक दिखा. तुरंत ही कॉल काट दी.


इसके कुछ देर बाद इसी नंबर से फिर कॉल आई. कॉल करने वाला कोई युवक धमकी देने लगा. वह कभी संबंध बनाने के लिए कहता है तो कभी रुपये की मांग कर ब्लैकमेल कर रहा है. महिला ने बताया कि ब्लैकमेलर ने वीडियो कॉल के स्क्रीन शॉट की तस्वीर भी भेजी है और इस तस्वीर को वायरल करने की धमकी दी है.

INPUT:Firstbihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *