चुनाव खत्म होते ही Bihar में ‘Corona Returns’, 17 नए Covid पॉजिटिव मरीज मिले, स्कूल के 2 छात्रों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नवंबर महीने के मुकाबले दिसंबर में संक्रमण तेजी से बढ़ा है। पिछले 24 घंटे के भीतर बिहार में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें पटना में 11 और सीवान में 2 नए केस के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।




पटना के एक प्राइवेट स्कूल में दो छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। दानापुर-खगौल रोड स्थित स्कूल में कोरोना का केस मिला है। स्कूल प्रशासन की माने तो क्लास 6B और दूसरी कक्षा के छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उस क्लास के सभी छात्रों की कोरोना जांच करायी गयी है। जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


बिहार में एक लाख 72 हजार 208 सैंपलों की जांच की गयी। राज्य में कोरोना के 86 एक्टिव मरीज हैं जबकि रिकवरी रेट 98.32 प्रतिशत रह गया है। इधर 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी है। मंगलवार को तीन लाख 68 हजार को वैक्सीन लगायी गयी।


बता दें कि बिहार में कोरोना और नए वैरिएंट ओमिक्रोन से लड़ने के लिए लगातार सरकार सख्त कदम उठा रही है। यही वजह है कि नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर भी बिहार में ना सिर्फ अलर्ट है बल्कि पांच जनवरी तक नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। जिलों के अधिकारियों को भी स्वास्थ्य विभाग ने सख्त दिशा-निर्देश दिया है। कोरोना का मामला नवंबर के मुकाबले दिसंबर में तेजी से बढ़ रहा है।

INPUT:Firstbihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *