दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर बीते दिनों सरयू-यमुना ट्रेन 14650 (अमृतसर-जयनगर, मधुबनी) दो दिन की देरी से खुली। 22 दिसंबर को यह ट्रेन अमृतसर से ना खुल कर अंबाला कैंट से खुली है। आज यह जयनगर पहुंचेगी। 26 दिसंबर को सरयुग-यमुना ट्रेन 14650 कैंसिल रहेगी।
![]()

![]()
![]()
आज स्वतंत्रा सेनानी ट्रेन नंबर 02561 ठंड बढ़ने की वजह से यह ट्रेन कैंसिल कर दी गई है। यह ट्रेन जयनगर से दिल्ली को जाती है। वहीं दिल्ली से 02562 स्वतंत्रता सेनानी जो दिल्ली से चलकर जयनगर को आती है। शुक्रवार के दिन इस ट्रेन का संचालन बाधित रहेगी। वहीं जयनगर से चल कर अमृतसर को जाने वाली ट्रेन नंबर 14673 शहीद एक्सप्रेस ट्रेन को अधिक ठंड और कोहरे की वजह से 28 फरवरी तक के लिए शहीद एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया है।
![]()
![]()
इन सभी गाड़ी में अनारक्षित टिकट उपलब्ध
गाड़ी सं.05549/05850 जयनगर- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
गाड़ी सं. 09653/03654 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस
गाड़ी सं. 15283/15284 जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस





INPUT:BHaskar
