Muzaffarpur में इस साल अब तक शादी के लिए 582 लड़कियां अगवा, 230 का सुराग नहीं, महिला आयोग ने SSP को दिये ये निर्देश

प्रेम-प्रसंग में और शादी के लिए लड़कियों के अपहरण के मामलों में पुलिस की कार्रवाई काफी ढीली चल रही है। परिजन महीनों थाने के चक्कर काटते हैं, लेकिन आधी से भी कम लड़कियों को पुलिस ढूंढ पाती है।




आईओ कार्रवाई की दें दैनिक रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर में इस साल अबतक जिले में 582 लड़कियों का प्रेम प्रसंग और शादी के लिए अपहरण हुआ है। इसकी एफआईआर परिजनों ने दर्ज कराई है।अधिकांश लड़कियां खुद ही कुछ माह बाद शादी करके लौटती हैं। इसमें अबतक 230 लड़कियों का पुलिस सुराग नहीं ढूंढ सकी है। मामले में महिला आयोग आयोग ने एसएसपी को पत्र भेजकर गंभीरता से कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके मद्देनजर एसएसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि आईओ के साथ बैठक कर हर दिन की कार्रवाई की रिपोर्ट दें। आईओ को परिजनों से संपर्क कर एक-एक मोबाइल कॉल की पड़ताल करने के लिए कहा गया है।


हर माह 60 से अधिक केस
जिले के अपराध रिकॉर्ड के अनुसार, हर माह औसतन 60 से 62 अपहरण के केस दर्ज हो रहे हैं। नवंबर तक 673 अपहरण के केस दर्ज हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि कुल साधारण अपहरण का 90 प्रतिशत केस शादी के लिए व प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। इस तरह जिले में 582 लड़कियों का अपहरण विवाह के लिए व प्रेम-प्रसंग में हुआ है। लौटने वाली लड़कियां शादी कर लेने की बात आईओ को बता रही हैं। नाबालिग के केस में 164 के बयान पर कार्रवाई होती है।


माह अपहरण प्रेम/शादी

जनवरी 49 44
फरवरी 64 66
मार्च 89 72
अप्रैल 63 54
मई 36 28
जून 66 54


जुलाई 64 55
अगस्त 55 46
सितंबर 66 56
अक्टूबर 61 53
नवंबर 60 54

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *