फेस लिफ्टिंग से क्या बदल जाएगी Muzaffarpur Smart City के सूतापट्टी और इस्लामपुर की सूरत ? यहां जानिए क्या-क्या होगा बदलाव

मुजफ्फरपुर। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सरैयागंज, सूतापट्टी और इस्लामपुर मंडी का फेस लिफ्टिंग काम इस सप्ताह शुरू हो जाएगा। बुधवार को महापौर राकेश कुमार नगर विधायक विजेंद्र चौधरी के साथ स्मार्ट सिटी कंपनी के पदाधिकारियों से मिले ओर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रही योजनाओं पर चर्चा की।




उसके बाद महापौर कंपनी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी भूदेव चक्रवर्ती एवं कंपनी के अन्य पदाधिकारियों के साथ सूतापट्टी, बैंक रोड पहुंचे और इन इलाकों की सूरत बदलने के लिए बनी योजना फेस लिफ्टिंग कार्य को समझा। सीईओ ने कहा कि इस सप्ताह योजना पर काम शुरू हो जाएगा। बताते चलें कि नौ माह पूर्व इंदौर की कंपनी श्रीराम सागर कंस्ट्रक्शन को यह काम दिया गया था। चार मार्च को एजेंसी व स्मार्ट सिटी कंपनी के बीच काम को लेकर एकरारनामा हुुआ था। एजेंसी को 28.91 करोड़ रुपये की इस योजना को 15 माह में पूरा करना है।


योजना पूरी होने पर बदल जाएगी तीनों मंडियों की सूरत
फेस लिफ्टिंग योजना के तहत शहर की तीन मंडियां सरैयागंज, सूतापट्टी व इस्लामपुर की सूरत बदल जाएगी। योजना के तहत सरैयागंज रोड, सूतापट्टी व इस्लामपुर रोड से बिजली के पोल हटा दिए जाएंगे। विद्युत तार अंडरग्राउंड होंगे। तीनों मंडियों के सभी मकान एक रंग में रंगे जाएंगे। सड़क व नाला की सुविधा दुरुस्त की जाएगी। सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। पार्किंग की सुविधा बहाल की जाएगी।


सफाई व्यवस्था में सुधार की जरूरत, गली-मुहल्लों पर देना होगा ध्यान
मुजफ्फरपुर : महापौर राकेश कुमार ने नगर विधायक विजेंद्र चौधरी एवं वार्ड पार्षदों के साथ बुधवार को वार्ड 15 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वार्ड के विभिन्न विभिन्न गली-मुहल्लों का भ्रमण कर वहां के हालात से अवगत हुए और लोगों की समस्याओं को सुना। वार्ड के निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। निगम के पास अब संसाधनों की कोई कमी नहीं है। लेकिन सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं पा रही है। गली-मुहल्लों की साफ-सफाई पर विशेष दुरुस्त नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि विकास योजनाएं समय पर पूरी हो और इसका लाभ जनता को मिले इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। जर्जर सड़कों की मरम्मत की जाएगी। पानी पाइन बिछाने के दौरान काटी गई सड़कों की मरम्मत करने का निर्देश संवेदकों को दिया गया है। निरीक्षण के दौरान पूर्व वार्ड पार्षद छेदी गुप्ता, दीपू सहनी, राम नाथ राय, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *