मुजफ्फरपुर। गन्नीपुर स्थित संयुक्त श्रम भवन परिसर में गुरुवार को जॉब कैम्प लगाया गया। इसका आयोजन बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर की ओर से हुआ।
![]()

![]()
![]()
नियोजनालय पदाधिकारी शिखा राया ने बताया कि जॉब कैम्प में एक निजी कंपनी ने बीपीओ एवं अन्य पदों के लिए आवेदन लिया। कुल 205 युवकों ने अपना आवेदन जमा कराया। इनमें से साक्षात्कार के बाद 147 आवेदकों का चयन किया गया। इसमें 23 महिला आवेदक हैं। मौके पर जिला कौशल प्रबंधक रणवीर कुमार, सिब्बल कुमार, कन्हैया कुमार, विश्वनाथ सिंह, भोला राम, मो़ जामिर हुसैन, अमित कुमार थे।





INPUT:Hindustan
