Muzaffarpur जिले के कांटी अकुराहा स्थित ओरियन पब्लिक स्कूल में आज क्रिसमस डे उत्सव मनाया गया। इस दौरान अदिति,सौर्य और सौम्या शांता क्लॉज बनी और बच्चों के बीच टॉफियां और उपहार देकर खुशियां बांटा।
![]()

![]()
![]()
वहीं विद्यालय में बच्चों ने क्रिसमस गीत प्रस्तुत किया । स्कूल के निदेशक नवीन कुमार चौहान ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय एकता पर जोर देते हुए सभी विद्यार्थियों से सभी धर्मों के प्रति सद्भाव एवं आस्था रखने के लिए प्रेरित किया। मौके पर रिशु कुमार, शुभम कुमार, तनुजा शुक्ला, बबीता रंजन आदि ने सराहनीय योगदान दिया।





