चोरी की बिजली से चल रहा था मुजफ्फरपुर का जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज, अब आया 37 लाख रुपए का बिल

मुजफ्फरपुर से शिक्षा की मंदिर में बिजली चोरी करने का मामला सामने आया है। दरअसल, जिले के डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज में पिछले 2 साल से चोरी की बिजली पर काम चल रहा था। कॉलेज में मीटर को बाइपास कर बिजली की आपूर्ति की जा रही थी। ऐसे में मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है। कॉलेज जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के सोडा गोदाम चौक पर है।




इस बिजली चोरी का खुलासा तब हुआ जब विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कल्याणी के सहायक विद्युत अभियंता विवेक कुमार के द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया गया। मामले में अहियापुर पुलिस ने डॉ. जगरनाथ मिश्रा कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज करने की कवायद में जुट गई है।


कॉलेज के पास कनेक्शन डिस्कनेक्ट होने से पहले व चोरी से जलायी गई बिजली का बिल करीब 37 लाख 10 हजार रुपये हो गए है। सहायक अभियंता विवेक कुमार ने छह सदस्यीय टीम के साथ कॉलेज में छापेमारी की। इस दौरान पाया गया कि विद्युत आपूर्ति सुचारू है। जबकि, पूर्व के 19 लाख 71 हजार से अधिक के बकाये के बाद से बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था। तब से ही मीटर को बाइपास कर बिजली की आपूर्ति की जा रही थी। एलटी तार का टोका लगाकर विद्युत का इस्तेमाल किया जा रहा था। इससे करीब दो साल में 17 लाख 38 हजार से अधिक की राशि की क्षति हुई है। कॉलेज पर अब करीब 37 लाख 10 हजार से अधिक का बकाया हो गया है।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *