Muzaffarpur के हरीसभा में नाला निर्माण में देरी पर फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क जाम कर घंटों काटा बवाल

मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित हरिसभा चौक के व्यवसाइयों का शुक्रवार को आक्रोश फुट गया। सैंकड़ो की संख्या में व्यवसाई सड़क पर उतर गए। आगजनी कर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। स्थानीय व्यवसाई सन्तोष मिश्रा और रवि रंजन ने बताया कि एक सप्ताह से अधिक हो गया। नाला निर्माण के लिए नाला को खोदकर छोड़ दिया गया। अबतक कार्य आगे नहीं बढ़ा है। गड्ढा इतना खतरनाक हो चुका है कि हर दिन हादसे होते हैं। गुरुवार रात भी दुकान बंद कर जाने के दौरान एक दुकानदार इस गड्ढे में गिरकर जख्मी हो गया।




व्यवसाय पूरी तरह ठप हो चुका है। गड्ढा खोदने के बाद जो मिट्टी निकला उसे सड़क पर रख दिया गया है। इससे पूरे दिन धूल उड़ती है। ग्राहकों ने इधर आना ही छोड़ दिया है। प्रति दिन लाखों रुपये का नुकसान व्यवसाईओ को उठाना पड़ रहा है। इस सम्बंध में निगम प्रशासन से बात की। लेकिन, कोई निदान नहीं निकला। अंततः थकहार कर सभी सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए।


इधर, जाम की सूचना मिलने पर मिठनपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। आक्रोशितों को समझाकर शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, कोई भी सुनने को तैयार नहीं हैं। निगम अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं। व्यवसायियों का कहना है कि बड़ी-बड़ी बिल्डिंग को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर एक दिन में तोड़ दिया गया। लेकिन, नाला का निर्माण करने में सप्ताह से अधिक लग गया। हमारा जो नुकसान हो रहा है। उसकी भरपाई कौन करेगा। थानेदार भागीरथ प्रसाद ने कहा कि व्यवसायियों को समझाया जा रहा है। जो भी उचित होगा वो किया जाएगा।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *