Muzaffarpur Smart City के सरैयागंज-मोतीझील में बनेंगे Public Toilet तो सभी वार्डों में लगेंगी 20-20 नई LED लाइट, यहां पढ़िए पूरी खबर

सरैयागंज टावर चाैक और मोतीझील समेत शहर के सभी प्रमुख मार्केट में पब्लिक टॉयलेट बनेंगे। पक्कीसराय की जगह चंदवारा पानीकल में कचरा ट्रांसपोर्टेशन स्टेशन, जबकि पक्कीसराय में अब वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। सभी वार्डाें में 20-20 नई एलईडी लाइट लगेंगी। नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति यानी नवनिर्वाचित मेयर ई. राकेश कुमार पिंटू की कैबिनेट ने गुरुवार काे अपनी पहली बैठक में इन याेजनाओं पर मुहर लगा दी। इसके साथ ही शहर के सभी वार्डाें के लिए 2-2 याेजनाएं पास की गईं। समिति ने निगम कर्मचारियों को 7वां वेतनमान देने की भी स्वीकृति दे दी।




मेयर की अध्यक्षता में हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ता, समिति सदस्याें राकेश सिन्हा पप्पू, राजीव कुमार पंकु, अर्चना पंडित, शोभा देवी, गायत्री चौधरी, अभिमन्यु चौहान समेत नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय व निगम के अन्य अधिकारी शामिल हुए। सशक्त स्थाई समिति ने नगर निगम में चार्टर्ड अकाउंटेंट और विधि विशेषज्ञ रखने के लिए भी सहमति दे दी। साथ ही अखाड़ाघाट पुल पर दोनों तरफ जाली लगाने के प्रस्ताव पर पहले एस्टीमेट मांगा गया, उसके बाद स्वीकृति दी जाएगी।


आबादी के बीच पक्कीसराय में कचरा स्टेशन समेत कई प्रस्ताव हुए खारिज
नई कैबिनेट की पहली बैठक में निगम से अधिकार-कर्तव्य पर तनातनी रही। आबादी के बीच पक्कीसराय में कचरा ट्रांसपोर्टेशन स्टेशन बनाने समेत कई प्रस्ताव खारिज हो गए। सदस्य बोले-बस्ती के बीच कचरा डंप करने से लोग परेशान होंगे। पक्कीसराय की जगह चंदवारा पानीकल में कचरा स्टेशन बने। पक्कीसराय में नई बाजार समेत अन्य दुकानदारों के लिए वेंडिंग जाेन बने। वैसे निगम वहां कचरा ट्रांसपोर्टेशन स्टेशन बनाने के मूड में है। सफाई गाड़ियों की खरीदारी के प्रस्ताव पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। कहा- पहले खरीदारी हो रही, तब प्रस्ताव लाया जा रहा।


वार्ड 28 में 25 लाख की योजना से एलएस कॉलेज इलाके में पाइपलाइन बिछाने के प्रस्ताव पर राजीव पंकू ने कहा- स्थानीय पार्षद काे जानकारी दिए बिना निगम प्रशासन कैसे काम करा सकता है। राकेश सिन्हा पप्पू ने कहा कि हाईकोर्ट यह स्पष्ट कर चुका है कि सशक्त स्थाई समिति, निगम बोर्ड व मेयर के पास ही अधिकार है। नगर आयुक्त ने बताया कि मशीनरी की खरीदारी शहर के हित में की जाती है। 70 लाख रुपए तक के सामान की खरीदारी कर उसका अप्रूवल बोर्ड व स्टैंडिंग से लेना है।


आज निगम बोर्ड की बैठक, सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में विपक्ष
ई. राकेश पिंटू के मेयर बनने के बाद शुक्रवार को निगम बोर्ड की पहली बैठक होगी। सीएम कार्यक्रम की तैयारी को लेकर इसमें नगर आयुक्त के शामिल होने पर संशय है। विपक्षी खेमा सत्ता पक्ष काे घेरने की तैयारी में है। विपक्ष को प्रस्ताव लाकर गरीबस्थान मंदिर के निकट सड़क-नाला निर्माण का काम रुकवाने की आशंका है। ऐसे में वे सड़क पर उतरेंगे। इसे लेकर गुरुवार काे हुई बैठक में पार्षद नंदकुमार प्रसाद साह ने कहा कि बिना भेदभाव के जनहित में जो प्रस्ताव आएगा उसका स्वागत होगा। नगर विधायक के इंटरेस्ट में आया तो विरोध हाेगा। इसमें पूर्व मेयर सुरेश कुमार, जावेद अख्तर गुड्डू, शहनाज खातून, संजय केजरीवाल, केपी पप्पू, अजय ओझा, गीता देवी, शेरू अहमद, मो. हसन, विजय झा, संतोष साहेब आदि थे।


बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
– निगम कर्मचारियों को मिलेगा 7वां वेतनमान
– जर्जर दामुचक रोड की कराई जाएगी मरम्मत
– प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगातार पानी छिड़काव
– नगर निगम में रखे जाएंगे चार्टर्ड अकाउंटेंट और एक विधि विशेषज्ञ
– सरैयागंज और मोतीझील के बाद शहर के सभी प्रमुख मार्केट में बनेंगे पब्लिक टाॅयलेट।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *