मुजफ्फरपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें चांदनी चौक से कच्ची पक्की तक फोरलेन पर अतिक्रमण का मुद्दा उठा। इसके बाद डीएम प्रणव कुमार ने एसडीओ पूर्वी, टाउन डीएसपी व एमवीआई को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
![]()

![]()
![]()
इसके अलावा डीएम ने शहर में अलग-अलग जगहों पर बने ऑटो के अवैध पार्किंग पर भी कार्रवाई का आदेश दिया।
![]()
![]()
बैठक में बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने कहा कि फोरलेन से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं व एनएच पर जाम की स्थिति बनी रहती है। कहा कि पहले यहां अभियान चलाकर खानापूरी की गई। ऐसे में अतिक्रमण की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
![]()
![]()
डीएम ने एसडीओ पूर्वी, टाउन डीएसपी व एमवीआई की टीम गठित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अगली बैठक में अपना कार्रवाई प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करें। वहीं, ऑटो संघ के अध्यक्ष एआर अन्नु ने कहा कि शहर के ऑटो स्टैंडों पर भी अवैध कब्जा है। इन कब्जों को खाली करते हुए ऑटो लगाने के लिए जगह दी जाए। डीएम ने इस मामले में भी कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का निर्देश अधिकारियों को दिया।





INPUT:Hindustan
