मुजफ्फफरपुर। नये वर्ष में एसकेएमसीएच में 50 बेड के बर्न वार्ड के साथ डॉक्टरों व कर्मचारियों के लिए सिक वार्ड बनेगा। इसके लिए अस्पताल में नया भवन बनाया जाएगा।
![]()

![]()
![]()
शनिवार को इसकी जानकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बाबू साहब झा ने दी है।
![]()
![]()
उन्होंने बताया कि इन सबके लिए पहले ही सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका था। अब भवन और वार्ड बनाने के लिए एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। इन दोनों वार्ड के अलावा लावारिस लोगों के लिए भी अलग वार्ड बनाया जाएगा। अस्पताल में कई जिलों से लावारिस मरीज आते हैं। जानकारी के मुताबिक, एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड की हालत अभी बहुत खराब है। मेल और फीमेल वार्ड मिलाकर 30 बेड हैं। इसके अलावा आइसोलेशन में छह बेड लगे हैं। वार्ड में कई पंखे खराब हैं और सफाई व्यवस्था भी गड़बड़ है।





INPUT:hindustan
