Muzaffarpur के SKMCH में शुरू हुआ Oxygen प्लांट, मरीजों के बेड तक होगी आपूर्ति

एसकेएमसीएच के ऑक्सीजन प्लांट में शुक्रवार से उत्पादन शुरू हो गया। कोलकाता से 20 टन लिक्विड ऑक्सीजन आने के बाद टंकी में भरा गया। इसके बाद बेड तक पाइपलाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी गई। एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने बताया कि बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कर दी गई है।




हालांकि, मरीजों की संख्या कम होने के कारण अभी इसकी आवश्यकता नहीं है। बताया कि पीकू वार्ड में पहले से ही ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है। इधर, उत्पादन शुरू होने पर लिंडे कंपनी के अधिकारी, बीएमआईसीएल और एसकेएमसीएच के कर्मियों ने खुशी जताई।


जानिए कितना महत्वपूर्ण है यह प्लांट
काेराेना की पहली लहर के दाैरान जिले में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और आईसीयू जैसी सुविधाओं के अभाव के बाद केंद्र सरकार की पहल पर सेना का अस्पताल खाेलना पड़ा। पताही एयरपोर्ट पर खुला यह अस्पताल लहर कमजोर पड़ने के बाद कर दिया गया। यहां से ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और अन्य उपकरण सेना की ओर से एसकेएमसीएच काे दे दिया गया। लेकिन, काेराेना की दूसरी लहर के दाैरान ऑक्सीजन की भारी किल्लत के बावजूद प्लांट चालू नहीं हाे सका।


जिले में और एसकेएमसीएच काे भी निजी कंपनी से ऑक्सीजन खरीदनी पड़ी। अब काेराेना की तीसरी लहर और ओमिक्राॅन वैरिएंट की आशंका के बीच प्लांट काे लाइसेंस मिला है। प्लांट से एसकेएमसीएच के काेराेना और दूसरे वार्ड में भी पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई शुरू हाे गई है। ऐसे में एसकेएमसीएच काे जहां ऑक्सीजन खरीदने की जरूरत नहीं हाेगी, वहीं दूसरे अस्पतालों पर भी दबाव कम हाेगा।

INPUT:bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *