Muzaffarpur ब्लास्ट में अब तक 7 की मौत, CM नीतीश ने 4-4 लाख रुपए मुआवजे का किया एलान, उच्च स्तरीय जांच के आदेश

बिहार में रविवार सुबह हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर जिले के बेला फेज-2 की नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण धमाका हो गया। हादसे के वक्त फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे। अब तक मरने वालों की बॉडी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। किसी का सिर्फ हाथ मिला है, तो किसी का सिर्फ पैर।




धमाके से बगल की चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इन फैक्ट्रियों में काम कर रहे 2 लोग भी घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताते हुए जांच का आदेश दिया है। CM ने कहा, ‘जांच के लिए पटना से अधिकारियों की टीम भेजी जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ मौके पर IG सहित DM-SSP पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।



5 KM दूर तक हुई धमाके की आवाज
धमाके की आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। नूडल्स फैक्ट्री पूरी तरह ध्वस्त हो गई। फिलहाल मौके पर 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं। बेला थाना और मिठनपुरा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।


…लगा भूकंप आ गया
आसपास के लोगों ने बताया, ‘धमाके की वजह से आसपास की धरती भी हिल गई। हमलोगों को पहले भूकंप आने का अहसास हुआ। कुछ लोग तो अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि, बाद में पता चला कि बायलर फटने की वजह से धरती हिली है।’



सदर अस्पताल पहुंचे जख्मी दीपेश और पंकज ने बताया, ‘सुबह सभी अपने काम में जुटे थे। अचानक फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ और जमीन हिल गई। साथी कुछ समझ पाते इससे पहले ही मशीन नीचे गिरने लगी और कई दोस्त उसमें दब गए। पूरे फैक्ट्री परिसर में चीख-पुकार मच गई।’


CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
इस हादसे पर CM नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, ‘यह हादसा दुखद है। इसमें मारे गए सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही घायलों का ठीक ढंग से इलाज कराया जाएगा।’



वहीं, बिहार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सरकार हर पहलू की जांच कर रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। जिला प्रशासन के साथ-साथ उद्योग विभाग के अफसर भी मौके पर मौजूद हैं। वह पूरा सहयोग कर रहे हैं।


नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट हुआ है। काफी तेज आवाज के साथ यह विस्फोट हुआ है। इसके चलते आसपास की फैक्ट्रियों की दीवारें क्रैक कर गई हैं। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। 7 लोग घायल हो गए हैं। घायल लोगों का इलाज एसकेएमसीएच में कराया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
– प्रणव कुमार, DM, मुजफ्फरपुर

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *