मुजफ्फरपुर। रविवार नहीं रहता तो स्नैक्स फैक्ट्री के ब्यॉलर फटने के हादसे में हताहतों की संख्या 200 के पार हो जाती। सामान्य दिनों में बियाडा के ईशान स्नैक्स एंड नमकीन फैक्ट्री में 250 से 300 वर्कर काम करते हैं।
![]()

![]()
![]()
इसके सटे पूरब में चूड़ा मिल और पश्चिम में दो अन्य फैक्ट्रियों में भी रविवार के कारण प्रोडक्शन वर्क नहीं था। इस वजह से इन फैक्ट्रियों में वर्कर कम थे।
![]()
![]()
वर्किंग ऑवर में 500 से अधिक वर्कर एक साथ तीनों फैक्ट्री में काम करते है। ऐसी स्थिति में ब्वॉयलर फटने पर हताहतों की संख्या में सैकड़ों में होती। इन वजहों से ब्वॉयलर फटने के बाद अफवाह फैल गयी कि हादसे में 200 से अधिक लोग हताहत हैं। इसी अफवाह पर बियाडा इलाके में काम करने वाले श्रमिकों के परिवार व गांव के लोग पहुंचने लगे।
![]()
![]()
ईशान स्नैक्स फैक्ट्री के एक कर्मी अविनाश कुमार ने बताया कि काउंटर से 15 श्रमिकों के जॉब कार्ड मिले। घायल फैक्ट्री कर्मी पंकज कुमार ने बताया कि विस्फोट के समय ब्वॉयलर और उसके आसपास महज 20 लोग ही थे। विस्फोट के कारण 15 कर्मियों के जॉब कार्ड मलबे में गुम हो गये होंगे। एसएसपी और डीएम भी जब क्षतिग्रस्त फैक्ट्री में पहुंचे तो वह मलबों में शवों के फंसे होने की आशंका पर खुद ही चारो तरफ तलाशी लेने लगे। खुद फैक्ट्री के मलबों में झुक-झुककर शवों को डीएम खोज रहे थे। तमाम तलाशी लेने के बाद उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर सात लोगों की मौत की घोषणा की।
![]()
![]()
इन कर्मियों का काउंटर से निकला जॉब कार्ड :
ललन यादव ऑपरेटर, ब्वॉयलर कर्मी अमरनाथ साह पिलखी, पंकज कुमार, मेस कर्मी सोहन कुमार, फरायर विनोद राय, फरायर दिपेश कुमार खादीभंडार, फरायर रामप्रवेश कुमार, श्रमिक शिवम कुमार बेला, श्रमिक सत्यम कुमार व श्रमिक पंकज कुमार-1





INPUT:Hindustan
