मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी ने लंबे समय बाद अपनी परामर्शदातृ समिति की बैठक बुलाई है। प्रोजेक्ट की निगरानी के लिए गठित परामर्शदातृ समिति की बैठक 30 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
![]()

![]()
![]()
नगर निगम सभागार में आयोजित होने वाली इस बैठक में सदस्यों से वर्तमान में चल रहे करीब 900 करोड़ के प्रोजेक्ट पर विचार लिया जाएगा।
![]()
![]()
स्मार्ट सिटी के सीईओ भूदेव चक्रवर्ती ने परामर्शदातृ समिति में शामिल सभी 16 सदस्यों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है। समिति में सांसद अजय निषाद, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, मेयर राकेश कुमार पिंटू, उप मेयर मानमर्दन शुक्ला, कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय, आर्किटेक्ट विपुल कुमार सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष रमेश चंद्र टिकमानी, स्लम लेबर फेडरेशन के सुरेश चौधरी, चार्टर अकाउंटेंट नीतिन बंसल, आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ममता रानी, एमआईटी के प्रो. श्रीप्रकाश, जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के प्रो. मंजू सिंह, राजद प्रवक्ता डॉ. इकबाल मोहम्मद शमी शामिल हैं।
![]()
![]()
इन लोगों से स्मार्ट सिटी के अधिकारी निर्माणाधीन योजना की उपियोगिता के संबंध में राय लेंगे और जरूरी हुआ तो आवश्यक संशोधन का सुझाव भी देंगे। उल्लेखनीय है कि यह बैठक करीब छह माह बाद बुलाई गई है।





INPUT: Hindustan
