Muzaffarpur जंक्शन पर GRP के हत्थे चढ़ा पॉकेटमार गिरोह का शातिर, Blade के टुकड़े व मोबाईल बरामद

मुजफ्फरपुर में ट्रेन व जंक्शन पर यात्रियों के पॉकेट काटकर मोबाइल व बटवा मारने वाले शातिर को जीआरपी ने धर दबोचा है। शातिर पॉकेटमार गिरोह का शातिर सदस्य बताया जा रहा है। गिरोह के साथ वह जंक्शन व ट्रेनों में यात्रियों के पॉकेट काटकर मोबाइल, पर्स समेत अन्य सामान उड़ा लेता था।




इसके बाद मौके से फरार हो जाता था। लंबे समय से पुलिस शातिर के पीछे लगी थी। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन स्तिथ बुकिंग काउंटर के समीप शातिर यात्रियों को अपना शिकार बनाने की फिराक में था। इसी दौरान जीआरपी के जवानों की उसकी नजर पड़ गई। इसी दौरान वह पुलिस को देखकर भागने लगा।


इसके बाद जवानों ने उसे खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि शातिर नगर थाना के चतर्भुज स्थान निवासी मो रियाज हैं। उसके पास से एक मोबाइल व ब्लेड के टुकड़े बरामद किया गया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *