तो नीलाम की जाएगी Factory संचालक की संपत्ति ? श्रम विभाग ने आज शाम 5 बजे तक जवाब देना का दिया अल्टीमेटम

मुजफ्फरपुर नूडल्स फैक्ट्री ब्लास्ट कांड में श्रम विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। फैक्ट्री के बाहर नोटिस चस्पाया गया है। ये नोटिस उप श्रम आयुक्त अरुण कुमार श्रीवास्तव ने फैक्ट्री के निदेशक/दखलदार विकास मोदी और उनकी पत्नी श्वेता मोदी के नाम का है। उन्होंने बताया कि दोनों को ई-मेल के माध्यम से भी भी नोटिस भेजा गया है। 29 दिसंबर शाम 5 बजे तक का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर तय समय तक इन्होंने घटना से संबंधित जानकारी और वर्कर की लिस्ट श्रम विभाग को नहीं सौंपी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।




यह होगी कार्रवाई
उप श्रम आयुक्त ने बताया कि अगर तय समय तक जानकारी मुहैया नहीं कराई गई तो नीलामवाद की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए DM को पत्र लिखा जाएगा। जांच और सुनवाई के बाद विकास मोदी और उनकी पत्नी की संपत्ति को नीलाम कर पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा।


नोटिस में ये लिखा है
नोटिस में लिखा है कि मीडिया के माध्यम से बॉयलर विस्फोट कांड की जानकारी हुई। लेकिन, उक्त दोनों निदेशक के द्वारा 24 घंटे के बाद भी कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम 1923 की धारा 10-A एवं 10-B तथा कर्मचारी प्रतिकर नियामवली 1924 के नियम 11 के अंतर्गत प्रपत्र EE में कोई सूचना नहीं दी गई। अतः 29 दिसंबर की शाम 5 बजे तक जानकारी उपलब्ध कराएं। अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दूसरे नोटिस में लिखा है कि आपके कारखाना में घटित FATAL एक्सीडेंट में मृत वर्कर के आश्रितों के लिए मुआवजा की राशि अधिनियम धारा 10-A और 10-B के अंतर्गत उप श्रम आयुक्त के कोर्ट में एक सप्ताह के अंदर जमा करें।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *