मुजफ्फरपुर। दो ट्रेनों से सोमवार की रात रेल पुलिस ने 91 ट्रेटा पैकेट व तीन बोतल विदेशी शराब बरामद की है। बाघ एक्सप्रेस से लावारिस स्थिति में 91 ट्रेटा पैक विदेशी शराब बरामद की गई।
इस संबंध में रेल पुलिस ने अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की। वहीं, डाउन वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस से मोहम्मद गफूर को तीन बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब 180 एमएल के बोतल में थी। आरोपित दरभंगा के पेपर मिल थाना के बहादुरपुर का निवासी है। इसकी जानकारी रेल थानेदार ने दी है।
INPUT: Hindustan