थोड़ी देर में Muzaffarpur पहुंचेंगे CM नीतीश, MIT मैदान में सभा को करेंगे संबोधित, शहर में जगह जगह बैरिकेडिंग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा के कारण बुधवार को शहर के कई मार्गों पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक बंद रहेगा। जिन-जिन सड़कों से सीएम गुजरेंगे, उन सड़कों पर उनका कारकेड गुजरने के कुछ समय पहले से आम लोगों का आवागमन रोक दिया जाएगा। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक रास्ते इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा।




इधर, बुधवार को मुख्यमंत्री का कारकेड जिन सड़कों से गुजरेगा, उस पर मंगलवार को प्रशासन द्वारा रिहर्सल किया गया। इन रूट में 18 स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है। मुख्यमंत्री के गुजरने के दौरान ड्रॉप गेट से ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा। साथ ही इन स्थानों पर सशस्त्र पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है।


डीएम प्रणव कुमार के साथ ही डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश समेत सभी उच्चाधिकारी दिनभर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेते रहे।


सीएम का भोजन जांचेगी मेडिकल टीम
सीएम नीतीश कुमार के भोजन की जांच डॉ चंद्रशेखर प्रसाद के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीम करेगी। भोजन जांच सर्किट हाउस में हाेगी। टीम में फूड इंस्पेक्टर के साथ एक अन्य चिकित्सक भी हैं। सीएस डॉ विनय कुमार शर्मा ने बताया कि सीएम का सर्किट हाउस में खाना खाने का प्रोग्राम है। भाेजन नमूना जांच में सही पाए जाने पर ही परोसा जाएगा।


मंच पर वे ही लाेग रहेंगे, जाे काेराेना वैक्सीन की दाेनाें डाेज ले चुके हैं। आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव रहने पर भी लाेग मौजूद हाे सकेंगे। सभा स्थल पर काेविड जांच टीम मौजूद रहेगी। सीएम काफिले में एक एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम शामिल हाेगी।


मुख्यमंत्री का निर्धारित रूट व समय

-सुबह 11.10 बजे सीएम पुलिस लाइन मैदान पहुंचेंगे। यहां से चलकर 11.20 बजे एमआईटी मैदान पहुंचेंगे।
-वैकल्पिक उपाय : इस दौरान लाेग लक्ष्मी चौक-न्यू पुलिस लाइन मैदान रोड से नहीं गुजरें।
-दोपहर 1.30 बजे एमआईटी में सभा को संबोधित करने के बाद सर्किट हाउस के लिए निकलेंगे। सीएम का कारकेड लक्ष्मी चौक से मैरिन ड्राइव के रास्ते करबला राेड से जूरन छपरा, माड़ीपुर अाेवरब्रिज, पावर हाउस चाैक हाेते हुए सर्किट हाउस -पहुंचेगा। इस दौरान करीब आधा घंटा तक इस रूट पर आप ट्रैफिक में फंस सकते हैं।
-वैकल्पिक मार्ग : इस दौरान सर्किट हाउस से इमलीचट्टी चौक पर जाने के लिए ब्रह्मपुरा इलाके की सड़क का इस्तेमाल करें।
-दोपहर 2.30 बजे सर्किट हाउस से माड़ीपुर ओवरब्रिज हाेते हुए जूरन छपरा चाैक से सीएम का कारकेड कलेक्ट्रेट पहुंचेगा।
-वैकल्पिक मार्ग : इस दौरान सर्किट हाउस से इमलीचट्टी चौक पर जाने के लिए ब्रह्मपुरा रोड ही बेहतर होगा।
-कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के बाद सीएम का कारकेड शाम 4.30 बजे करबला माेड़ हाेते हुए मैरिन ड्राइव के रास्ते लक्ष्मीचौक हाेते हुए पुलिस लाइन मैदान पहुंचेगा। इस दौरान लाेग 10 मिनट के लिए इस सड़क से नहीं गुजरें। वैकल्पिक मार्ग : परेशानी से -बचने के लिए जूरन छपरा-ब्रह्मपुरा के रास्ते लक्ष्मी चौक पर जा सकते हैं।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *