मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में जमकर हंगामा हो गया। नीतीश समाज आधार अभियान के तहत मुजफ्फरपुर के MIT कॉलेज में जीविका दीदी को संबोधित कर रहे थे, तभी मंच के बगल में कुछ दूरी पर जनप्रतिनिधियों के दो गुट आपस मे भिड़ गए। एक जनप्रतिनिधि मंच पर जाकर CM को ज्ञापन देना चाह रहे थे। उन्हें सुरक्षाबलों ने रोक दिया, तो वह CM से मिलने की जिद पर अड़ गए और सुरक्षाकर्मियों से विवाद करने लगे। बैरिकेडिंग से जबरन निकलने का प्रयास करने लगे।
![]()

![]()
![]()
इसी दौरान एक और जनप्रतिनिधि ने आकर उन्हें चुप रहने और वहां से हटने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। देखते-देखते धक्का-मुक्की होने लगी। अफरातफरी का माहौल बन गया। इस धक्का-मुक्की में बैरिकेडिंग भी एक जगह से टूट गया। इस पर सीएम नीतीश ने मंच से कहा- जिन्हें सभा नहीं सुननी वह यहां से जा सकते हैं।
![]()
![]()
SSP ने आकर संभाला मामला
हंगामा होता देखकर SSP जयंतकांत मंच से उतरकर फौरन नीचे आए। भीड़ में घुसकर उन्होंने खुद सभी को अलग हटाया। उन्हें समझाकर किसी तरह से शांत कराया गया। SSP के आने के बाद हंगामा शांत हुआ। इसके बाद SSP ने खुद बैरिकेडिंग को रस्सी से बांधा। सुरक्षा बलों को सख्त चेतावनी दी गई कि किसी को भीतर नहीं घुसने दिया जाए।
![]()
![]()
मंच से ही बरसे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शराबबंदी पर बोल रहे थे, इसी दौरान हंगामा हुआ। उन्होंने हंगामा होता देख मंच से ही कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जिन्हें जाना है, वो जाएं। सम्बोधन नहीं सुनना है तो चले जाएं यहां से। लेकिन, इस तरह से माहौल को खराब नहीं करें। जिन्हें उनसे मिलना है या बात करना है वे हमसे आकर बाद में मिले। उनकी बातों को सुना जाएगा। लेकिन, इस तरह इस अभियान में बाधा उत्पन्न नहीं करें। इसके बाद वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए।





INPUT:Bhaskar