कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन और संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है। लेकिन, वर्तमान में विभाग की परेशानी बढ़ी हुई है। कारण है कि 18 नवंबर से अबतक जिले में 1053 यात्री विदेशों से आए हैं। ये सभी दुबई, सऊदी अरब, USA, अफगानिस्तान समेत अन्य देशों से आएं हैं। इनकी सूची तो विभाग को मिल गयी है। लेकिन, समस्या ये है कि इनमें से 400 से अधिक यात्रियों का पता नहीं लगा है। यानी ये ट्रेसलेस हैं।
![]()

![]()
![]()
इनके मोबाइल पर संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। किसी का फोन नंबर स्विच ऑफ है। वहीं कई लोग फोन रिसीव नहीं कर रहा है। कई बार सदर अस्पताल स्थित कोरोना कॉल सेंटर से इनके मोबाइल पर कॉल किया गया। लेकिन, संपर्क अबतक नहीं हो सका है।
![]()
![]()
सिविल सर्जन डॉ. विनय शर्मा ने सभी PHC प्रभारियों को निर्देश दिया है कि- ‘जिनसे संपर्क नहीं हो रहा उनके घर पर जाकर पता लगाएं। उनके परिजन से बात करें। ये पता करें कि विदेश से आने के बाद वे कहां पर हैं। कोविड टेस्ट करवाया है या नहीं। अगर करवाया है तो उसका रिपोर्ट लेकर सत्यापन करने को कहा गया है।’ इधर, सदर अस्पताल में कोरोना कॉल सेंटर को 24 घण्टे चालू करने का निर्देश दिया गया है। विदेश से आने वालों को लगातार कॉल करते रहने का निर्देश दिया गया है।





INPUT:Bhaskar
