मुजफ्फरपुर के गायघाट पुलिस ने हाईवे पर छिनतई करने वाले गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। बाइक को शातिर बेचने के फिराक में इकट्ठा हुए थे। लेकिन, इसी बीच पुलिस कप भनक लग गई। इसके बाद टीम बनाकर पुलिस ने गायघाट के रामनगर दुर्गामंदिर के पास छापेमारी की। इस दौरान तीन युवकों गिरफ्तार किया गया। इसमें एक शातिर हाईवे पर छिनतई की घटना को अंजाम देता है। वहीं, 2 अन्य चोरी की बाइक खरीदने के लिए पहुंचे थे। जबकि, गिरोह के 4 शातिर मौके से फरार हो गए।
![]()

![]()
![]()
गिरफ्तार शातिरों में गायघाट के किशन कुमार, आशीष कुमार उर्फ हरिओम व धर्मवीर पासवान शामिल हैं। वहीं संजय, प्रिंस, सत्या उर्फ आशीष व जयंत कुमार मौके से फरार हो गए। तीनों से पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद शुरू कर दी है। इधर, तीनों के खिलाफ ASI जनार्दन राय के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक को खरीद बिक्री करने के लिए करीब आधा दर्जन युवक रामनगर दुर्गामंदिर के पास इकट्ठा हुए है।
![]()
![]()
सूचना के आधार पर टीम बनाकर इलाके में छापेमारी की गई। इस दौरान तीन को पकड़ा गया। वहीं अन्य 4 मौके से फरार हो गए। फरार युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
![]()
![]()
अहियापुर से छीनी गई थी बाइक
पुलिस पूछताछ में आशीष ने बताया कि वह अपने साथी सत्यम उर्फ आशीष कुमार व जयंत कुमार के साथ मिलकर बाइक छीनी थी। तीनों ने मिलकर 25 दिसंबर को अहियापुर पुराने थाने के पास से एक युवक से बाइक छिनतई की थी। उसे बेचने के लिए पहुंचे थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उक्त बाइक को वे प्रिंस, किशन, संजय व धर्मवीर से बेचने के लिए रामनगर दुर्गामंदिर के पास पहुंचे थे। लेकिन, इसी बीच पुलिस ने पकड़ लिया। लेकिन, संजय, प्रिंस, सत्या उर्फ आशीष व जयंत मौके से फरार हो गया। बताया गया कि बाइक बिना नंबर प्लेट की थी। जिसे शातिर बेचने के लिए पहुंचे थे।





INPUT: Bhaskar
