Muzaffarpur ब्लास्ट मामले में अब तक 3 F.I.R दर्ज, कई जिलों में SIT की छापेमारी

मुजफ्फरपुर बेला फेज 2 स्थित नूडल्स फैक्ट्री ब्लास्ट कांड में टोटल तीन FIR दर्ज किया गया। सबसे पहले बियाडा के क्षेत्रीय प्रभारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव के बयान पर फैक्ट्री संचालक विकास मोदी, उसकी पत्नी श्वेता मोदी समेत अन्य पर दर्ज हुआ था। मंगलवार को बगल के चूड़ा मिल संचालक अजय कुमार उर्फ पंचम ने भी FIR दर्ज कराई।




इसमें भी विकास मोदी समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है। चूड़ा मिल में काम करने वाले दो मजदूरों की भी मौत हुई थी। इसके अलावा दैनिक अखबार का प्रिंटिंग प्रेस भी क्षतिग्रस्त हो गया था। मामले में सीनियर ऑफिसर इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के रितेश कुमार ने FIR दर्ज कराई है। इन्होंने भी लाखों की क्षति का कारण विकास मोदी को बताया है। इन तीनों FIR को बेला थाना में दर्ज कर लिया गया है।


बता दें कि घटना के दो दिन बीतने के बावजूद एक भी आरोपी अब तक पकड़े नहीं जा सके हैं। SIT का गठन हुए भी 24 घण्टे से अधिक बीत चुके हैं। लेकिन, कोई ठोस सुराग आरोपियों के बारे में नहीं लगा है। सूत्रों की माने तो SIT की टीम वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर और मोतिहारी में छापेमारी कर रही है। फैक्ट्री के मैनेजर उदय शंकर के परिजन को पुलिस ने पूछताछ के लिए भी लाया था। लेकिन, कोई ठोस जानकारी नहीं मिलने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया।


इधर, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने SIT के गठन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कहा है कि मुजफ्फरपुर SIT कुछ नहीं करेगी। ये सब बस खानापूर्ति है। बिहार सरकार को टीम बनानी चाहिए। तभी इस मामले में कुछ कार्रवाई हो सकती है। अन्यथा मुजफ्फरपुर पुलिस लीपापोती ही करेगी।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *