मुजफ्फरपुर में बच्चों को बहला फुसलाकर बाल मजदूरी कराने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 7 हजार नकद, एक मोबाइल व ATM समेत अन्य कागजात बरामद किये गए है। आरोपी जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। तस्कर के पास से 5 बच्चों को भी मुक्त कराया गया है।
![]()

![]()
![]()
मामला मुजफ्फरपुर जंक्शन का है। जहां रेल पुलिस ने सभी बच्चो को तस्कर से मुक्त कराया है। इसके बाद बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन के हवाले सौंपा गया है। वहीं, आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। उसके गिरोह के अन्य लोगों के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है।
![]()
![]()
थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि जंक्शन स्थित सर्कुलेटिंग एरिया के समीप से 5 बच्चों के साथ एक संदिग्ध को देखा गया था। शक होने पर उसे पकड़ा गया। पूछताछ करने लर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद उसे थाने पर लाया गया। वहीं, बच्चों ने काम करवाने की बात कहीं।
![]()
![]()
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह बच्चो को बाल मजदूरी करवाने के लिए ले जा रहा था। इसके एवज में वह पैसे कमाता। लेकिन, ट्रेन पकड़ने से पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। थानेदार ने बताया कि आरोपी जम्मू कश्मीर के उद्दमपुर जिला के रामनगर थाना के हरतयान का रहने वाला माखन लाल है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जबकि, बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन के हवाले सौंप दिया गया है। इधर, आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
![]()
![]()
मधुमखी पालन कराने के लिए कोटा के रास्ते ले जाता जम्मू कश्मीर
इधर, चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों ने बताया कि मुक्त कराए गए बच्चो से पूछताछ की गई है। इसमें बच्चों ने कहा कि माखन लाल उन्हें राजस्थान ले जाने की बात कह रहे थे। वहां कोटा से बोले थे जम्मू कश्मीर लेकर जाएंगे। इसके लिए वे मुजफ्फरपुर जंक्शन से ट्रेन पकड़ते। लेकिन, इससे पहले वे पकड़े गए। बताया गया कि बच्चो में 3 पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के 1 कांटी व 1 गायघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले बच्चे है। बताया गया कि सभी बच्चो के परिजनों से सम्पर्क साधा जा रहा है। जिसके बाद बच्चों को उनके परिजनों के हवाले सौंपा जाएगा।





INPUT: Bhaskar
