Patna एयरपोर्ट से उड़ने वाले 100 विमानों का शेड्यूल जारी, इन 16 शहरों तक आना और जाना होगा आसान, जानें रुट

जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपाेर्ट (Jaiprakash Narayan International Airport Patna) से 100 विमानाें के ऑपरेशन का शिड्यूल जारी कर दिया है. नया शिड्यूल सर्दी के मौसम तक जारी रहेगा. इस शेड्यूल से पहले 46 जाेड़ी विमानाें का परिचालन पटना एयरपोर्ट से हाे रहा था.


लेकिन अब इसमें चार जाेड़ी विमानाें की संख्या बढ़ गई है. इनमें एक-एक फ्लाइट पटना से अहमदाबाद, हैदराबाद और गुवाहाटी के लिए बढ़ी है, जबकि एक नई फ्लाइट सूरत से पटना हाेते मुंबई की जोड़ी गई है. आने वाले समय मे त्योहारों के मौसम को देखते हुए ही 50 जाेड़ी विमानाें का ऑपरेशन शुरू किया गया है.


पटना से अब पहली फ्लाइट स्पाइजेट की है जाे अमृतसर पटना आने के बाद सुबह 7:50 बजे गुवाहाटी के लिए रवाना हाेगी. दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट गाे-एयर की सुबह 8:30 बजे है. उड़ने वाले 50 जाेड़ी विमानाें में सबसे अधिक 22 जाेड़ी फ्लाइट इंडिगाे की है, जबकि स्पाइस की 15 जाेड़ी, एयर इंडिया और गाे-एयर की 6-6 जाेड़ी विमान है. विस्तारा की पहले की तरह ही एक जाेड़ी विमान है.


नए शिड्यूल में भी दिल्ली के लिए पहले की तरह 16 फ्लाइट है. दिल्ली के लिए आखिरी फ्लाइट स्पाइसजेट की रात 9:20 बजे है. रांची के लिए पहले की तरह एक फ्लाइट है. चंडीगढ़, जयपुर और वाराणसी के लिए एक भी सीधी फ्लाइट पटना एयरपोर्ट से फिलहाल नहीं है.


चार जोड़ी नई फ्लाइट जो बढ़ी है उसके आगमम-प्रस्थान का समय भी जारी किया गया है. इसके तहत एसईजे 3723/3723 अमृतसर-पटना- गुवाहाटी सुबह 7:20 -7:50, एसईजे 343/343 सूरत-पटना- मुंबई सुबह 8:55- 9:25, इंडिगो 982 / 523 हैदराबाद -पटना-हैदराबाद पूर्वाह्न 11 -11:35 बजे. इंडिगो 261 / 256 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद शाम 6:40 – 7:10 बजे, निर्धारित किया गया है.


Input: News18

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *