48 घंटे के भीतर Muzaffarpur पुलिस ने हत्यारों को पकड़ा, CSP संचालक की गोली मार की थी हत्या, हथियार भी बरामद

Muzaffarpur पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर CSP संचालक पंकज झा की हत्या मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में संलिप्त तीनो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।




बता दे की बीते 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री भी मुजफ्फरपुर में थे और उसी दौरान सकरा थाना इलाके में अपराधियों ने लूट के क्रम में सीएसपी संचालक को गोली मार मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद पुलिस को लोगों के जबरदस्त आक्रोश का सामना करना पड़ा था।


मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी जयंत कांत ने बताया की घटना के बाद SIT टीम का गठन डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय के नेतृत्व में किया गया जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया।।


वहीं अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सूचना मिली की ये अपराधी फिर से इकट्ठा हो अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले है जिसके बाद पुलिस ने छापा मार उन्हें गिरफ्तार कर लिया।।


पुलिस को अपराधियों के पास से 2 देशी कट्टा, 2 कारतूस, एक बाइक व मादक पदार्थ भी बरामद हुआ है।

INPUT:

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *