मुजफ्फरपुर में कोरोना केस सामने आने के बाद नए साल पर मंदिरों में भी भक्तों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर शहर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में नए साल पर लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ दर्शन और जलाभिषेक करने को उमड़ती है। लेकिन, इस बार कोविड प्रोटोकॉल के तहत बाबा का दर्शन करना होगा। अगर आप मास्क पहनकर नहीं जाएंगे तो बाबा के दर्शन करने से वंचित रह जाएंगे। इसलिए मास्क पहनकर ही जाएं।
उक्त बातें मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने कही। उन्होंने कहा कि- ‘तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। मुजफ्फरपुर में भी कोरोना के केस सामने आ गए हैं। ऐसे में एहतियात बरतना बेहद आवश्यक है। जो भक्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेंगे। वे बाबा के दर्शन नहीं कर पाएंगे।’
बैरिकेडिंग और सेवा दल की रहेगी तैनाती
प्रधान पुजारी ने बताया कि भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग की गई है। इसके साथ 250 सेवा दल के सदस्यों की तैनाती की गई है। भक्त बैरिकेडिंग के अंदर ही कतार लगाकर बाबा के दर्शन करेंगे। सेवा दल के सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाएंगे। इसके अलावा उन्होंने SSP से पुलिस फोर्स को भी तैनात करने की मांग की है।
INPUT: BHaskar