मुजफ्फरपुर। बूढ़ी गंडक के उत्तर में फैल रहे निगम क्षेत्र को जलजमाव से मुक्ति दिलाने की कोशिश शुरू हो गई है। इसके लिए अहियापुर से लेकर उत्तर दिशा में जहां तक निगम का क्षेत्र बनेगा, वहां तक जरूरी स्लूइस गेट बनाये जायेंगे।
नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने इसके लिए जल संसाधन विभाग को आंकलन करने को कहा है, ताकि स्लूइस गेट का निर्माण कराया जा सके।
INPUT: Hindustan