Muzaffarpur जिले में 3-4 दिनों तक Cold Day जैसी स्थिति, पछिया हवा से बढ़ेगी कनकनी

मुजफ्फरपुर। पहाड़ों पर बर्फबारी व पछिया हवा ने शनिवार को जिले के तापमान में चार डिग्री का गिरावट ला दी। धूप नहीं निकलने व एकाएक तापमान गिरने से मौसम काफी सर्द हो गया है।




पिछले 18 साल में पहली जनवरी को ऐसी ठंड नहीं पड़ी थी। दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री से गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि न्यूनतम तापमान डेढ़ डिग्री गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।


मौसम विभाग ने बताया है कि पहाड़ों पर बर्फबारी व पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले तीन-चार दिनों तक रह सकता है। इस कारण तापमान में अभी और गिरावट आने की संभावना है। दिन व रात के तापमान का अंतर घटने के कारण ठंड का असर और बढ़ऐगा। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर पूरे उत्तर बिहार में दिखा। वहीं, छह किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली पछिया हवा ने भी लोगों की परीक्षा ली।

INPUT:Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *