मुजफ्फरपुर। गणतंत्र दिवस पर इस बार भी सार्वजिनिक समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा।
इस समारोह में न तो आमलोगों को आमंत्रित किया जाएगा और ना विशिष्ट अतिथियों को। यहां तक कि बुजुर्ग स्वतंत्रता सेनानियों को भी कोविड खतरे को लेकर समारोह में बुलाने से मना कर दिया गया है।
गणतंत्र दिवस को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय ने आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत सभी जिला प्रशासन को आयोजन में कम से कम भागदारी कराने का निर्देश दिया गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने इसके लिए आदेश जारी किया है। कहा गया है कि कोविड संक्रमण के खतरे के बीच गणतंत्र दिवस समारोह में भागीदारी कम से कम हो। आगंतुकों को ई-कार्ड ही भेजा जाये व बुजुर्गों को इस समारोह से दूर रखा जाये।
इसके अलावा झांकियों की संख्या कम करने व परेड में शामिल होने वाले जवानों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का निर्देश जारी किया गया है। सरकार के निर्देश के आलोक में ही जिले में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। पंडित नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह में सामान्य वर्षों की अपेक्षा चौथाई से भी कम लोगों की भागीदारी रखी जाएगी। इसकी तैयारी के लिए जिला प्रशासन अलग से बैठक कर आदेश जारी करेगा।
INPUT:Hindustan