जनता दरबार पर कोरोना का साया, 6 फरियादी पॉजिटिव.. CM नीतीश के गले में भी खराश

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बनती जा रही है. कोरोना आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरबाजे तक पहुंच गयी. खबर है कि जनता दरबार में आये आधा दर्जन फरियादी संक्रमित पाये गये हैं.




दरअसल, मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आने वाले फरियादियों की कोरोना जांच करायी जाती है. इसी दौरान आज 6 फरियादियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इतनी संख्या में फरियादियों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद जनता दरबार कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गये हैं.


उधर, टीकाकरण अभियान से लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गले में भी खराश की शिकायत हो गयी है. जनता दरबार के दौरान मुख्यमंत्री बार-बार गले में खराश की शिकायत कर रहे थे और उन्होंने अपने स्टाफ से गर्म पानी पिलाने के लिए भी कहा.


मुख्यमंत्री खुद यह कहते नजर आये की गर्म पानी पिलाईये गले में दिक्कत है. पानी पीने के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत चाय भी मंगाई मुख्यमंत्री के गले में जो परेशानी थी. उसे जनता दरबार के लाइव के दौरान देखा जा सकता था.


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार कार्यक्रम में फरियादियों की शिकायत सुन रहे हैं. इस बार भी कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही लोगों को इंट्री दी जा रही है.


मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गृह, पुलिस, कारा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी, खान एवं भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई शिकायतें सुन रहे हैं.

INPUT:PK

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *