‘तो बिहार में लगेगा LockDown या Night Curfew ?’, CM बोले- मीटिंग के बाद लेंगे फैसला

बिहार में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) बड़ी तेजी से फैल रहा है. रोजाना तेज रफ्तार से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या ने सरकार के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता भी बढ़ा दी है. ऐसे में लगातार ये सवाल उठ रहा है कि क्या स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सरकार सख्ती बढ़ाएगी? क्या बिहार में लॉकडाउन लागू किया जाएगा? इन सवालों का सोमवार को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जवाब दिया. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि बिहार में लॉकडाउन पर फैसला कल की बैठक के बाद यानी पांच जनवरी को लिया जाएगा.




अभी चल रहा समाज सुधार अभियान
नीतीश कुमार ने कहा कि समाज सुधार अभियान अभी चल ही रहा है. वहीं, बिहार में फिलहाल ऐसी स्थिति पैदा नहीं हुई है कि सब कुछ बंद कर दिया जाए. लेकिन कल की बैठक में स्थिति का आकलन कर फैसला लिया जाएगा. जो निर्णय लेना है, वो कल लिया जाएगा जो केवल एक सप्ताह या पांच दिन के लिए लिया जाएगा.


मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टेस्टिंग की संख्या यहां बहुत अच्छी है. डेढ़ लाख से दो लाख तक प्रतिदिन जांच हो रहे हैं. पांच लाख के औसत से बिहार पार है. हालांकि, अभी अचानक पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ी है. लेकिन अभी वैसी स्थिति नहीं है कि यात्रा कैंसिल किया जाए. हम जब जाते हैं तो भीड़ जरूर होती है. ऐसे में ये आगे देखा जाएगा कि क्या हो सकता है. सभी चीजों को देखते हुए कल शाम में निर्णय लिया जाएगा.


तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
पत्रकारों से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, ” किसी को समझ आए तो ये अभियान है. विकास के साथ समाज सुधार भी जरूरी है. लेकिन अगर बिना समझे कोई कुछ बोलता है तो उसका क्या करें. वो भी तो मेरे साथ नहीं घुमा है क्या?”

INPUT:ABP

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *