Muzaffarpur जिले की सीमाओं पर होंगे 31 चेक पोस्ट, पंचायत चुनाव के मद्देनजर DM व SSP का संयुक्त आदेश

बुधवार से शुरू हो रहे पंचायत चुनाव में अवैध सामग्री व वाहनों के आवागमन पर कड़ी नजर रखते हुए रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 31 जगहों पर चेक पोस्ट बनाने का आदेश दिया गया है। डीएम प्रणव कुमार और एसएसपी जयंतकांत ने संयुक्त आदेश जारी किया है। मड़वन व सरैया के लिए रेवाघाट पुल, पैगम्बरपुर रोड व चक इब्राहिम में चेक पोस्ट बाने का आदेश दिया गया है।




वहीं सकरा व मुरौल के लिए सकरा के बलुआ हनुमान मंदिर, पीपरी चौक में चेक पोस्ट बनेगा, जबकि बरियारपुर ओपी के मरुआहा चौक व छपरा चौक पर चेक पोस्ट बनाने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा कुढ़नी के लदबरिया चक माखन व चकभट्टी लालगंज रोड में चेक पोस्ट बनाया जाएगा।


इसके अलावा फकुली ओपी के फकुली चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया गया है। वहीं साहेबगंज व मोतीपुर में साहेबगंज के भथंडी, इमलीढाला, बसंतपुर चैतपुर व हिम्मतपट्टी में चेक पोस्ट बनाने व बरूराज के बंगरा फिरोज, महम्मदा मलाही टोला व कोरिगामा में चेक पोस्ट बनाने का आदेश जारी किया गया है। मोतीपुर के बरजी व चक्की रसुलपुर में भी चेक पोस्ट बनाने को कहा गया है।


इसके अलावा मीनापुर के गंगटी चौक व रामपुर हरी, सिवाई पट्टी के दरियापुर व डेरा चौक पैगम्बरपुर में चेक पोस्ट बनाने को कहा गया है, जबकि गायघाट के जहांगीरपुर, पंजाबी बाग चौक व बरुआही ठीकापट्टी के अलावा पीयर हत्था ओपी के सखैरा में भी चेक पोस्ट बनेगा। कटरा के लखनपुर, लक्ष्मीपुर यजुआर व बुधकारा में चेक पोस्ट बनाने का आदेश दिया गया है।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *