मुजफ्फरपुर में सोमवार को मोबाइल रिचार्ज एवं डाटा टैरिफ के बढ़ती कीमतों के खिलाफ AIDYO (ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन) ने अखिल भारतीय प्रतिवाद बिहार राज्य कमेटी के बैनर तले मुजफ्फरपुर में जमकर प्रदर्शन किया गया। संगठन के पूर्व सचिव मंडल सदस्य तमाल सामंत एवं वर्तमान अखिल भारतीय ऑफिस सेक्रेट्री विजय मल्लिक के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। संगठन के जिला कार्यालय मोतीझील से कार्यकर्ताओं ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
मोबाइल रिचार्ज एवं डाटा टैरिफ के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि अविलंब वापस लो। निजी मोबाइल कंपनियों के नेट पैक सहित रिचार्ज की कीमतों में भारी वृद्धि के खिलाफ आंदोलन तेज करें। प्रदर्शन के दौरान डेटा पैक एवं रिचार्ज पर मूल्यवृद्धि को अविलंब वापस लेने की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि सरकारी कंपनी BSNL को बंद करने का साजिश नहीं चलेगा। प्रदर्शन तिलक मैदान रोड, जवाहरलाल रोड होते हुए कल्याणी टावर पर पहुंचा। वहां पहुंचकर जुलूस एक सभा में तब्दील हुआ। सभा की अध्यक्षता AIDYOबिहार राज्य अध्यक्ष अरविंद कुमार ने की।
सभा को संबोधित करते हुए AIDYO के बिहार राज सचिव विकास कुमार आर्य ने कहा कि वर्तमान में हमारे देश की आर्थिक परिस्थिति बहुत ही नाजुक स्थिति में है। इसी में तमाम मोबाइल कंपनियां मोबाइल रिचार्ज एवं डाटा टैरिफ की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर आम जनता पर महंगाई की बोझ लादी है। जो अन्यायपूर्ण है।
हम सरकार से मांग करते हैं कि मोबाइल रिचार्ज एवं डाटा टैरिफ की कीमतों में वृद्धि अविलंब वापस ली जाए। सभा को AIDYO के बिहार राज कोषाध्यक्ष सरोज कुमार सुमन, उपाध्यक्ष रंजीत राय, सचिव मंडल सदस्य अनिल राम,देवेंद्र मांझी, अमोद कुमार उपेंद्र कुमार, श्याम कुमार, टुनटुन साहनी, सिंधु कुमारी, वंदना देवी आदि ने संबोधित किया।
INPUT: Bhaskar