मुजफ्फरपुर। करोना के बढ़ते मामलों को लेकर पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर सिविल कोर्ट प्रशासन ने अदालतों के संचालन के लिए नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत आज मंगलवार से फिजिकल के साथ वर्चुअल माध्यम से अदालतों में कार्यवाही चलेगी।
इसके लिए अदालतों को दो ग्रुप में रखा गया है। अलग-अलग तिथियों में वर्चुअल एवं फिजिकल माध्यम से अदालतों में करवाई चलेगी। यह व्यवस्था 18 जनवरी तक लागू की गयी है।
वर्चुअल रूप से संचालित होने वाली अदालतों की कार्यवाही में पक्षकार एवं अधिवक्ता शामिल हो सकेंगे। कोर्ट परिसर में भीड़भाड़ को कम करने के निर्देश दिए गए हैं। परिसर में आने वाले लोगों को हर हाल में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जाएगा।
INPUT: Hindustan